जयपुर। जालोर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 मई को मजदूर दिवस पर श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 2 मई को श्रमिकों का कार्य दिवस रहेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जवाहर चौधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी योजनान्तर्गत श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में निकटतम अवकाश दिवस गुरूवार 2 मई को श्रमिकों का कार्य दिवस रहेगा।मजदूर दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। इसको मनाने की शुरुआत अमेरिका में 135 साल पहले हुई थी। अमेरिका के हजारों मजदूरों ने काम करने के 15 घंटों को घटाकर 8 घंटे करने और काम की स्थितियां को बेहतर करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। काफी संघर्ष के बाद उन्हें सफलता मिली थी। तभी से 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। भारत में सबसे पहले मजदूर दिवस 1923 में चेन्नई में मनाया था। इसके बाद से देश के कई हिस्सों में इसे मनाया जाने लगा।