नगर निगम द्वारा SOLID & LIQUID WASTE MANAGEMENT के तहत संचालित प्रसंस्करण संयंत्रों पर बिन्दुवार हुई चर्चा
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर एक्शन मोड में है तथा सर्वश्रेष्ठ रैंकिग के लिये लगातार प्रयास कर रहा है। सोमवार को नगर निगम ग्रेटर एवं नगर निगम हैरिटेज की स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के मध्यनजर संयुक्त बैठक आयोजित की गई बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत टीमों द्वारा प्लांट से संबंधित जिन बिन्दुओं का निरीक्षण या सर्वे किया जायेगा उन सभी बिन्दुओं पर धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिये ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ रैंकिग हासिल की जा सके।
बैठक में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ एवं नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती सीमा कुमार सहित उपायुक्त स्वास्थ्य नगर निगम ग्रेटर, हैरिटेज, उपायुक्त गैराज, अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, हैरिटेज एवं ग्रेटर के अधिकारी सहित प्रसंस्करण संयंत्र ओआईसी ग्रेटर एवं हैरिटेज एवं पीआईयू टीम के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में SOLID & LIQUID WASTE MANAGEMENT के तहत नगर निगम द्वारा संचालित प्रसंस्करण संयंत्र सेवापुरा स्थित 750 टीपीडी क्षमता का वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट, झालाना स्थित 25 टीपीडी क्षमता का एमआरएफ प्लांट, हिंगौनिया स्थित 100 टीपीडी क्षमता का हिंगौनिया सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट), लागड़ियाबास स्थित 700 टीपीडी क्षमता का एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) कम आरडीएफ (REFUSE DERIVED FUEL) प्लांट, डोमेस्टिक हर्जाडस -सेनिटरी प्लांट, देहलावास स्थित एसटीपी प्लांट, लांगडियावास स्थित 300 टीपीडी क्षमता का सीएनडी वेस्ट प्लांट तथा डब्ल्यूटीई प्लांट पर चर्चा की गई तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही प्लांट के संबंधित OIC को धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिये।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर नगर निगम ने कसी कमर: हैरिटेज एवं ग्रेटर की हुई संयुक्त बैठक
