जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के क्षमता संवर्धन घटक के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के फील्ड असेसमेन्ट से पूर्व सभी मानकों के संबंध में सूचनाएं अपडेट करवाने एवं सर्वेक्षण की प्रारंभिक तैयारियों के अन्तर्गत संभागीय स्तर पर जयपुर, अलवर, दौसा की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के सभासद भवन में किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य तीनों जिलों के निकायों के समस्त प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों का स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 ळथ्ब्ए व्क्थ्ध् व्क्थ़्ध् व्क्थ़़्ध् ॅंजमत़ के समस्त घटकों हेतु क्षमतावर्धन करना था।
कार्यशाला में निदेशालय से मुख्य अभियंता प्रदीप गर्ग, अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता, डॉ. गौरव सिंह सहायक अभियंता, उप-निदेशक क्षेत्रीय विनोद पुरोहित, नगर निगम ग्रेटर जयपुर से मुख्य अभियंता मनोज सोनी, अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, समस्त जोन उपायुक्तगण, अधिशाषी अभियंता मुख्यालय एवं अन्य निकायों से आये तकनीकी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन
