जयपुर/झालावाड़। जिले की थाना डग पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने के आरोप में लुहार मोहल्ला सैय्यदबाड़ी थाना डग निवासी आरोपी अमन खान पुत्र अब्दुल अलीम (19) को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 20 वर्षीय युवक रूपेन्द्र सिंह देवड़ा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है। इसके बावजूद भी अमन खान सोशल मीडिया पर बार-बार धार्मिक भावना आहत करने वाली भड़काऊ पोस्ट डालता है। शुक्रवार को भी इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से भड़काऊ पोस्ट लिखकर वायरल की है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर द्वारा मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन व सीओ कालू राम वर्मा के सुपरविजन तथा एसएचओ मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसने तुरंत कार्रवाई कर शनिवार को ही आरोपी अमन खान को उसके घर से गिरफ्तार कर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले मोबाइल को जब्त कर लिया है।
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
