पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से रिकॉर्ड हार दर्ज करने के बाद जब सोमवार को ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 153 रनों पर रोका तो ऐसा लगा मेज़बान टीम यह मैच तो बहुत जल्दी जीत जाएगी। ऐसा हुआ भी क्योंकि उनके ओपनरों ने कमाल की शुरुआत दिलाई और अंत में मध्य क्रम ने अपना काम पूरा करके टीम को अंक तालिका में नंबर दो पर और मज़बूत कर दिया।इस मैच के दो मुख्य नायक रहे हैं, पहले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और दूसरे ओपनर फ़िल सॉल्ट। वरुण ने अपनी स्पिन पर मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों को फंसाए रखा। चक्रवर्ती ने सबसे पहले अपना शिकार DC के कप्तान को बनाया। वह 20 गेंद में 27 रन बनाकर किसी तरह से क्रीज़ पर टिके हुए थे। इसके बाद उन्होंने टीम के मुख्य बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स का भी विकेट निकाला और अंत में इम्पैक्ट सब के तौर पर आने वाले कुमार कुशाग्र को भी उन्होंने चलने नहीं दिया। इसके बाद जब मेज़बान टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो उनके ओपनरों ख़ासकर सॉल्ट ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की और 33 गेंद में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर अपनी टीम की जीत लगभग पूरी कर दी थी।क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?इस मैच का टर्निंग प्वाइंट चक्रवर्ती का स्पेल रहा, जहां पर उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 16 रन दिए और तीन अहम विकेट निकाले। ये वो विकेट थे जिसके बाद DC के बल्लेबाज़ वापसी करने में क़ामयाब नहीं हो सके।इस मैच का तात्पर्य क्या है?इस मैच में DC की हार का मतलब है कि उनकी दिक्कतें अब बढ़ने लगी हैं, भले ही उनको अपने घर में पिछले दो मैचों में जीत मिली हो। वहीं KKR की टीम घर में पिछली हार के बाद वापसी करने में क़ामयाब रही है और अब वे नौ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर और मज़बूत हो गए हैं। वहीं DC को अब इस हार के साथ धक्का लगा है, वे 10 अंक के साथ छठे नंबर पर जरूर हैं लेकिन नेट रन रेट में पीछे रह गए हैं, क्योंकि तीन, चार और पांच नंबर पर बैठी टीमों के भी 10 अंक हैं लेकिन DC से रन रेट अच्छा है।