चुराए गए शत प्रतिशत जेवर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लोहे का सरिया एवं पुलिस पैटर्न के लाल जूते जप्त
जयपुर/करौली। करौली जिले में करीब ढाई महीने पहले रात के समय सूरौठ कस्बे में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान में नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए सभी चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लोहे का सरिया एवं पुलिस पैटर्न के लाल जूते जब्त किए हैं।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना के संबंध में 20 जून को व्यापारी चंदन सोनी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित उसकी दुकान से रात के समय तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश लोहे की लग्गी से दुकान तोड़कर काउंटर में रखें करीब साढे तीन किलो वजन के चांदी के गहने चुरा ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ सूरौठ महेश कुमार व एसएचओ श्रीमहावीर जी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज प्राप्त संदिग्धों की पहचान के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की। इसी दौरान 25 अगस्त को थाना सूरौठ व श्रीमहावीरजी के कांस्टेबल सुमेर सिंह व अमर सिंह को चोरी के बारे में इनपुट मिले।
प्राप्त इनपुट को डवलप करने पर संदिग्ध की पहचान चांदन गांव निवासी ओमेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में मिलने पर दोनों कांस्टेबल ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर स्पेशल टीम द्वारा आरोपी ओमेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र गजुआ (20) निवासी चांदन गांव थाना श्रीमहावीरजी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की सूचना पर घटना में शामिल अर्जुन गुर्जर पुत्र मुंशीलाल (20) निवासी निसुरा थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी एवं मानू गुर्जर पुत्र राम खिलाड़ी (22) निवासी नगला ज्ञानी थाना सदर बयाना जिला भरतपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सबूत मिटाने के लिए कपड़े जलाएं
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ही चांदन गांव में ओमेंद्र के घर पहुंचे। सीसीटीवी में पहचान के डर से पहने हुए कपड़ों को गांव में शमशान घाट के पास जलाकर नष्ट कर दिया। इसके बाद तीनों ने चांदी का बराबर बराबर बंटवारा कर लिया। ओमेंद्र व अर्जुन ने श्रीमहावीरजी कस्बे तथा मानू ने बयाना में चोरी के जेवर बेचने का कई जगह प्रयास किया।
पुलिस द्वारा की गई बरामदगी
पुलिस ने आरोपी ओमेंद्र गुर्जर के घर से उसके हिस्से में आई एक तिहाई चांदी के जेवर, अर्जुन गुर्जर के घर से चांदी के जेवर व घटना के समय पहने हुए पुलिस पैटर्न के टीएसएफ के लाल जूते तथा मानू गुर्जर के घर से हिस्से में आई चांदी के जेवर व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया। लोहे का सरिया कस्बा फ्रूट के बुडन्देव बाबा मंदिर के पास से बरामद किया गया।
सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
