अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आगामी 16 से 19 मई तक जिला स्तरीय ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें बालक, बालिका, पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी एवं भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी भरत सिंह चौहान के अनुसार कुंदन नगर स्थित परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह हॉस्टल के हिल व्यू स्कूल आफ टेनिस मैदानों पर यह चार दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सह आयोजन सचिव राहुल सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 12 वर्ष तथा 14 वर्ष तक,पुरुष के सिंगल एवं डबल्स मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में बालिका वर्ग 12 वर्ष एवं 14 वर्ष तक तथा महिलाओं के लिए सिंगल्स एवं डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे।
समारोह समिति के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य समारोह जिसका आयोजन 24 में को तारागढ़ तलहटी स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह समिति के मुख्य संयोजक कंवल प्रकाश किसनानी के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 में जयंती के अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत टेनिस मुकाबलों के अतिरिक्त हॉकी, राइफल शूटिंग एवं मैराथन दौड़ के मुकाबले भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारत विकास परिषद, राजपूत हॉस्टल समिति, महर्षि दयानंद सरस्वती पृथ्वीराज चौहान शोध संस्थान, भारतीय इतिहास संकलन समिति सहित अन्य संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान टेनिस टूर्नामेंट 16 मई से

Leave a comment
Leave a comment