जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा पंजीकृत समस्त मदरसों में शिकायतों के निस्तारण हेतु “राजस्थान मदरसा बोर्ड आपके द्वार” नाम से हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। यह हेल्पलाइन गत 17 अप्रैल से संपूर्ण प्रदेश में चालू है। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन का नंबर 9460881254 है और यह नंबर स्वयं उनका मोबाइल नंबर हैं। वे स्वयं उक्त शिकायतों को सुनेंगे तथा सम्बंधित कार्मिको को इसके निस्तारण हेतु प्रेषित करेंगे।
चेतन चौहान ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु उक्त हेल्पलाइन पर 24×7 एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से तथा rajmadarsaboard@gmail.com पर ईमेल कर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंजीकृत मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के आंकलन हेतु क्यूआर कोड के माध्यम से फीडबैक की सुविधा भी शुरू की गई है।
शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्थान मदरसा बोर्ड चला रहा हेल्पलाइन , 9460881254 डॉयल कर सचिव, मदरसा बोर्ड से कर सकते है संपर्क

Leave a comment
Leave a comment