नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को चार रनों से हरा दिया। DC ने इस जीत के साथ सीज़न में अपनी चौथी जीत तो हासिल की है ही लेकिन इसके साथ ही उसने GT को अंक तालिका में भी पछाड़ दिया है। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), DC और GT तीनों के ही खाते में आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ CSK तालिका में पांचवें स्थान पर है।इस रोचक जीत में DC के सबसे बड़े सूत्रधार उनके कप्तान ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने बल्लेबाज़ी में ना सिर्फ़ एक ताबड़तोड़ पारी खेली बल्कि अंतिम दो ओवर में कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए, जिसके चलते DC एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके अलावा पंत ने विकेट के पीछे भी अपना कमाल दिखाया और दो अहम कैच भी उन्होंने लपके। पंत के इस प्रदर्शन ने बतौर विकेटकीपर आगामी टी20 विश्व कप के लिए उनकी दावेदारी मज़बूत कर दी है।त के अलावा इस मैच में अक्षर पटेल ने भी अपने हरफ़नमौला खेल दिखाते हुए DC जीत में अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने पहले अर्धशतक लगाकर पंत के साथ शतकीय साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ी में एक विकेट चटकाने के साथ साथ शुभमन गिल और साई सुदर्शन का अहम कैच भी लपका। हालांकि ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सुदर्शन का अक्षर ने शुरुआत में कैच भी टपकाया था।पंत और अक्षर के अलावा DC की ओर से कुलदीप यादव ने दो और रसिख सलाम ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप ने रिद्धिमान साहा को पवेलियन भेजकर DC को अहम ब्रेकथ्रू दिलाया तो सलाम ने सुदर्शन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। सलाम ने ही मैच में दोबारा रोमांच पैदा करने वाले डेविड मिलर का कैच भी लपका।क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?इस मैच का नतीजा ही अंतिम गेंद पर निकला तो ज़ाहिर सी बात है कि इस मैच में पल पल पासा पलटा होगा। DC ने अपने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद अक्षर और पंत ने तो वापसी कराई ही लेकिन अंतिम दो ओवर में DC ने 53 रन बटोरे। अगर इन दो ओवरों में GT ने कसी हुई गेंदबाज़ी की होती तो संभव है कि मैच का नतीजा किसी और पलड़े में झुका होता।हालांकि GT अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान मैच में बनी हुई थी। इंपैक्ट प्लेयर सुदर्शन के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि DC की इस मैच में पकड़ मज़बूत हो गई है लेकिन डेविड मिलर के धुआंधार अर्धशतक ने एक बार फिर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। अगर 19वें ओवर में लॉन्ग ऑफ़ पर ट्रिस्टन स्टब्स ने बढ़िया प्रयास करते हुए छक्का नहीं रोका होता तो GT इस मुक़ाबले को जीत ही चुका था।इस मैच का तात्पर्य क्या है?DC की इस जीत ने अंक तालिका में संघर्ष तो बढ़ाया है ही लेकिन इसके साथ ही अंतिम चार की दौड़ बेहद रोचक हो गई है। अब तीन ऐसी टीमें हैं जो एक समान अंक पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) भी आठ अंक प्राप्त करने से सिर्फ़ एक जीत ही दूर है।