जयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सहमति के आधार पर लोकतंत्र सेनानियों को निगम की साधारण एवं एक्सप्रेस सेवाओं में (जहां तक संचालित है) में नि:शुल्क यात्रा सुविधा दिये जाने के आदेष जारी किये। उक्त सुविधा सक्षम स्तर से जारी मीसा/डी.आई.आर/सी.आर.पी.सी पेंषन प्रपत्र के आधार पर निगम द्वारा जारी आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से देय होगी।