एंटी ड्रग “नोप टू डोप” थीम पर होगी मैराथन
जयपुर। एकता नव निर्माण ट्रस्ट की और से आयोजित की जाने वाली “रन फॉर इक्वलिटी”6 (हाफ मैराथन) का आयोजन 14 अप्रैल 2025 को जयपुर में अल्बर्ट हॉल से किया जा रहा है। इस वर्ष मैराथन का आयोजन एंटी ड्रग थीम “नोप टू डोप” पर किया जाएगा, जिसका उद्देश्य नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में समानता का संदेश देना है। इस इवेंट में 21.08 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ शामिल होगी।
आज इस मैराथन के मेडल का विमोचन जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि लोगों को इस मैराथन से जुड़ना चाहिए और नशे से दूर रहने का संकल्प लेकर समाज में समानता का संदेश देने वाली इस दौड़ में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर एकता नव निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारी मोविल जीनवाल, अरविंद हिंगोनिया, , बृजेश चंदौलिया (RAS), धीरज छित्रोल (IRSSE), लालचंद क़ायल (RPS), अलका वर्मा बैंकर , ,हिमांशु कुर्दिया (आरपीएस), डॉ. सुनील बैरवा प्रोफेसर , मिहिर देव (IRTS) ,राकेश बैरवा(RPS) डॉ आकाश आल्हा , डॉ सुभाष बारी डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हसबैंड्री, श्री कमलेश खंडेलवाल उपस्थित रहे ।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी लोगों से इस मैराथन में रजिस्ट्रेशन करवाने और इससे जुड़ने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि “रन फॉर इक्वलिटी”6 के पोस्टर का विमोचन उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इस मैराथन को शिक्षा विभाग, सरस डेरी, पिंक सिटी मैराथन, जयपुर रनर्स ग्रुप और कई अन्य संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है। इस दौड़ में भाग लेने के लिए एकता ट्रस्ट की वेबसाइट www.ektatrust.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस मैराथन में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी, क्रिकेटर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और न्यायिक अधिकारी भी भाग लेंगे।
रन फॉर इक्वालिटी 6 के मेडल का पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने किया विमोचन
