जयपुर। जयपुर मेट्रो में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अन्तर्गत स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर में “जयपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन लिमिटेड” एवं Eternal Hospital के संयुक्त तत्वावधान् में मानसरोवर मेट्रो डिपो आॅडिटोरियम में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं सामान्य जाँच षिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान चिकित्सा दल ने मेट्रो कर्मचारियों, मेट्रो स्टाॅफ एवं स्वच्छता मित्रों की ह्रदय रोग संबंधी बीमारियो जैसे रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), शुगर (डायबिटीज), थाईराइड, कोलेस्ट्राल आदि की जाँच की और परामर्श भी दिया।
जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अवसर पर संदेश दिया कि मौसम के बदलाव में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहे तथा दैनिक दिनचर्या में खान-पान के साथ-साथ नियमित व्यायाम करने की भी सलाह दी। मेट्रो कर्मचारियों एवं मेट्रो स्टाॅफ के भरपूर उत्साह एवं सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।
मेट्रो कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
