राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा कार्यालय हेतु भूमि का किया आवंटन
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 78 एमएलडी एसटीपी प्लान्ट हेतु भूमि आरक्षित की
जयपुर।। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 210वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक बजट घोषणा 2024-25 के बिन्दु संख्या 154 ’’प्रदेष की अर्थव्यवस्था में खनिजो के रिसर्च एण्ड डवलपमेन्ट इन्टप्रेटेषन एवं कोपेसिटी बिल्डिंग हेतु जयपुर में संेटर ऑफ एक्सीलेंस एण्ड मिनरल्स स्थापित किये जाने हेतु 3016.00 वर्गमीटर भूमि आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा कार्यालय जयपुर के लिये 1860.60 वर्गमीटर भूमि आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विभिन्न मेडल धारक (औलम्पिक/पेरा औलम्पिक में पदक, एषियाड/ कॉमन वैल्थ में पदक), राष्ट्रपति अवार्डीयों को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम 17 ए के तहत जविप्रा की गोविन्द विहार आवासीय योजना में 216 वर्गमीटर क्षेत्रफल के उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में लाटरी के माध्यम से भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। ग्राम बड़ी का खेड़ा तहसील सांगानेर के खसरा नम्बर 35 रकबा 3.20 हैक्टेयर में से 1.41 हैक्टेयर खसरा नं. 64 रकबा 0.35 हैक्टैयर में से 0.30 हैक्टेयर व खसरा नम्बर 65 रकबा 0.29 हैक्टेयर कुल रकबा 1.00 हैक्टेयर भूमि एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बजट घोषणा 2024-25 में अधिक्षण अभियन्ता (टी एण्ड सी ग्रामीण), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर को 132 के वी कानोता विद्युत ग्रिड सब स्टेषन निर्माण हेतु राजस्व ग्राम- हरचन्दपुरा उर्फ बाल्यावाला, तहसील बस्सी के खसरा नम्बर 171/3 रकबा 32.1815 हैक्टेयर (नवीन खसरा नम्बर 213/171 रकबा 14.0965 हैक्टेयर) किस्म चारागाह, बारानी- 2, बंजड़-2 में से 2.50 हैक्टेयर भ्ूामि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम चन्दलाई तह. चाकसू के खसरा नं. 6751/5880 रकबा 1.24 हैक्टे. किस्म बॅजड़- 2, खसरा नं. 5881 रकबा 2.51 हैक्टे. किस्म चारागाह, 5882 रकबा 6.51 है. किस्म चारागाह कुल किता 3 कुल रकबा 10.26 है. में से 4.00 है. भूमि सांगानेर विधानसभा के बम्बाला क्षेत्र में सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 78 एमएलडी एसटीपी प्लांट हेतु आरक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। जविप्रा स्वामित्व की भूमि ग्राम चन्दलाई तह. चाकसू के खसरा नं. 4222 रकबा 1.83 है0 में से 4000 व.मी. भूमि (जोनल प्लान की प्रस्तावित 30 मीटर सड़क पर) महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चन्दलाई, चाकसू, जयपुर के भवन निर्माण हेतु आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेडीए सचिव, निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय, निदेशक वित्त, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी एवं प्रशासन, संबंधित जोन उपायुक्त एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक: बजट घोषणा 2024-25 की पालना में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस एण्ड मिनरल्स हेतु भूमि का किया आवंटन

Leave a comment
Leave a comment