न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराया। उन्होंने कहा कि हमने ‘व्यापार’ के जरिये दोनों देशों के बीच लड़ाई खत्म कराई। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा मैंने उनसे (दोनों देशों से) कहा- ‘अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है। आप लोग क्या कर रहे हैं?’
ट्रंप ने कहा- ‘किसी को आखिरी गोली चलानी थी, लेकिन स्थिति और बिगड़ती जा रही थी। हमने उनसे बात की और मुझे लगता है कि हमने इसे सुलझा लिया।’ ट्रंप ने पाकिस्तान के कई नेताओं की प्रशंसा की और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मित्र बताया।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया, जिसे भारतीय बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम किया।
अंतत: 10 मई को दोनों देशों ने सैन्य टकराव समाप्त करने पर सहमति जताई थी। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की।
भारत-पाक सीजफायर को लेकर ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा, कहा- हमने बंद कराई लड़ाई

Leave a comment
Leave a comment