बाड़मेर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब राजस्थान के बालोतरा जिले में निजी व सरकारी विद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है। जिले के सभी स्कूलों में आज से छुट्टी रहेंगी। कक्षा 9 व 11 और स्टेट ओपन की परीक्षाएं पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के चलते राजस्थान के कई जिलों में सरकार ने स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर में जिला प्रशासन ने पहले से ही आगामी आदेश तक स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में छुट्टियां घोषित कर रखी हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी बालोतरा ने बताया कि जिले की समस्त संस्था प्रधानों को सूचित किया गया है कि जिन विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 11 तथा स्टेट ओपन की परीक्षा है, उनको छोड़कर के समस्त विद्यालयों में शुक्रवार से आगामी आदेश तक छात्रों का अवकाश घोषित रहेगा। कर्मचारी यथावत समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं कोई भी कार्मिक मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
बालोतरा जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने पहले से अवकाश लिया हुआ था, उनके अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। उन्हें तत्काल अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों की प्रभावी निगरानी और संचालन सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है।
बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के बालोतरा जिले में स्कूलों की छुट्टी, सरकारी कार्मिकों के अवकाश रद्द

Leave a comment
Leave a comment