फिल्मों के बाद अब अनन्या पांडे ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। इस बार उन्हें लॉन्च करने के लिए करण जौहर साथ आए हैं, जो अब तक कई स्टार किड्स को डेब्यू करने का मौका दे चुके हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने अनन्या पांडे और करण जौहर के शो का नया वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने किरदार को लेकर बात करते हुए दिख रही हैं।
अनन्या पांडे और करण जौहर के इस ओटीटी शो का नाम कॉल मी बे है। वीडियो में दोनों लॉन्च को लेकर बातचीत करते हैं। करण उन्हें लॉन्च करने की बात कहते हैं, जिस पर अनन्या कहती हैं कि वो तो उन्हें पहले ही लॉन्च कर चुके हैं।
करण जौहर इसके बाद अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है के मशहूर डायलॉग को बोलते हुए कहते हैं कि हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, लेकिन लॉन्च तो बार-बार हो सकता है। डार्लिंग वो बॉलीवुड लॉन्च था, ये ओटीटी लॉन्च है। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस के किरदार को लेकर बात करते हैं।
कॉल मी बे धर्माटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी है। प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में करण जौहर के साथ अपूर्व मेहता और सोमे मिश्रा का नाम शामिल है। इस सीरीज को इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखा है। वहीं, कोलिन डी कुन्हा ने इसका निर्देशन किया है। कॉल मी बे में 8 एपिसोड्स होगे और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सीरीज में उनके साथ वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समट, मुस्कान जाफरी, निहारिका लारा दत्त, लीजा मिश्रा, और मिनी माथुर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। कॉल मी बे प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर से स्ट्रीम होगी।
फिल्मों के बाद अब अनन्या पांडे ओटीटी सीरीज में आएंगी नजर
