जयपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम.स्वनिधि) योजना के क्रियान्वयन में गति लाने के उद्देश्य से 18 नवंबर 2024 से 2 दिसम्बर 2024 तक ‘‘स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी’’ पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
उपायुक्त डे-एनयूएलएम ने बताया कि पी.एम.स्वनिधि के बैंकों में लंबित स्वीकृत ऋणों का वितरण एवं लंबित आवेदनों की स्वीकृति मौके पर ही जारी करवाया जायेगा। पी.एम.स्वनिधि के अधिक से अधिक नए आवेदन बैंकों में भिजवाये जायेगे। पी.एम.स्वनिधि योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों के परिवारों की सामाजिक एवं आर्थिक प्रोफाईलिंग करवाना एवं प्रोफाईलिंग के बाद परिजनों को 8 जनकल्याणकारी योजनाओं यथा पी.एम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, मातृ वन्दन योजना, बीओसीडब्ल्यू पंजीकरण से लाभान्वित करवाया जायेगा।
पखवाड़े का शिविर कार्यक्रम निम्नानुसार हैः-
- मानसरोवर जोन- जोन कार्यालय 18 नवंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 तक
- मालवीय नगर जोन- जोन कार्यालय 20 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक
- मुरलीपुरा जोन- जोन कार्यालय 22 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक
- विद्याधर नगर जोन- जोन कार्यालय 25 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक
- जगतपुरा जोन- जोन कार्यालय 27 नवंबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक
- सांगानेर जोन- जोन कार्यालय 29 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक
- झोटवाड़ा जोन- जोन कार्यालय 02 दिसम्बर 2024 को शिविर आयोजित किया जायेगा।