470 ग्राम एमडी ड्रग एवं 20 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार
जयपुर/प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की अरनोद थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 470 ग्राम एमडी ड्रग एवं 20 ग्राम अफीम के साथ तस्कर श्यामलाल रांगोटा पुत्र रामनारायण (29) चिकलाना थाना कालूखेड़ा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। जब्त एमडी ड्रग की कीमत करीब 94 लाख एवं अफीम की कीमत 10 हजार रुपये है।
एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा एवं सीओ अरनोद चंद्रप्रकाश पालीवाल के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एसएचओ चंद्रवीर को मुखबिर से एमडी ड्रग की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम के साथ घोड़ा घट्टा तिराहे पर नाकाबंदी की गई।

इसी दौरान देवल्दी की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख वापस मुड़ कर भागने लगा। सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने पीछा कर घेर कर पकड़ा और भागने का कारण पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर पेंट की जेब से दो थैली मिली। जिसमें से एक थैली में 470 ग्राम एमडी ड्रग एवं दूसरी थैली में 20 ग्राम अफीम थी। इस पर आरोपी श्यामलाल रांगोटा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान थाना सालमगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है।