जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड ने हुई भारी बारिश के बीच सुबह 7 बजे से शहर के दौरे पर रही। इसी के साथ नगर निगम ग्रेटर के जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता, उपायुक्त गैराज फील्ड में रहकर समस्याओं का समाधान किया।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सुबह 7ः00 बजे से ही अपना दौरा एयरपोर्ट रोड से शुरू किया जो कि दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। उन्होंने जवाहर सर्किल मालवीय नगर फ्लड कंट्रोल सेंटर, मानसरोवर फ्लड कंट्रोल रूम, महारानी फार्म स्थित दुर्गापुरा द्रव्यवती नदी, जेपी फाटक अंडरपास, वीकेआई फ्लड कंट्रोल रूम सहित शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यकतानुसार बेरिकेडिग करने, जलभराव वाले स्थानों पर जल निकासी, जेपी फाटक पर जलभराव को देखते हुये कोई जनहानि ना हो इसके लिये वहां बेरिकेडिग करने एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

महापौर ने बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर आमजन द्वारा प्राप्त हो रही जल भराव, मड पंप, मिट्टी के कट्टों व अन्य समस्याओ के संबंध में जानकारी ली उन्होंने हाजरी रजिस्टर देख उपलब्ध कर्मचारियों व उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों को जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए।
महापौर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है शहरवासियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है नगर निगम ग्रेटर की सभी टीमें मुस्तैदी से काम भी कर रही है महापौर ने आमजन से जल भराव वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की । आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने जल भराव वाले क्षेत्र सहित जोनों का दौरा किया। उन्होंने आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि भारी बारिश से आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए नगर निगम की टीम सुबह से ही फील्ड में रही और समस्याओं का निस्तारण किया। आयुक्त ने बताया कि गुरूवार को हुई भारी बारिश के दौरान मानसरोवर फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 142 शिकायतें मंडपंप एवं मिट्टी के कट्टों से संबंधित प्राप्त हुई है। जिसमें से 135 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही मालवीय नगर फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 78 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 70 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी के अतिरिक्त वीकेआई फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 104 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 90 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया है।