जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 12 मई, 2025 को जेडीए परिसर में शुभारम्भ किया जायेगा। तीन आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार में पृथक-पृथक श्रेणियों के 765 भूखण्डोें के आनलाईन आवेदन आमंत्रित कर लॉटरी द्वारा आवंटन किया जायेगा।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर में प्रमुख लोकेषनों पर तीन आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार में पृथक-पृथक श्रेणियों के 765 भूखण्डो का आवंटन ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।
जेडीए द्वारा गंगा विहार आवासीय योजना जोन-13 के ग्राम बस्सी के खसरा नं. 1629,1930 व 1931 पर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मण्डी बस्सी के पीछे, बस्सी रेलवे स्टेशन के समीपस्थ स्थित है एवं योजना में 30.00 मीटर चौडी सडक से पहुॅच मार्ग उपलब्ध होता है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 13.05.2025 से 12.06.2025 तक आमंत्रित किए जाएगे। योजना में कुल 233 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 120 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है। 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 131, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 36 एवं 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 66 है। योजना का रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2382 है एवं आरक्षित दर रुपये 14,000/- प्रति व.मी. है।
यमुना विहार आवासीय योजना जोन-14 के ग्राम काठावाला तहसील-चाकसू के खसरा 23,25,26,37,38, 74,122,126 व 127 एवं ग्राम झुझारपुरा तहसील-चाकसू के खसरा 13,29,30,30/186, 31,68,70,87,88 एवं 89 पर जयपुर से चाकसू जाने वाली 90 मीटर टोंक रोड पर व जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 13.05.2025 से 12.06.2025 तक आमंत्रित किए जाएगे। योजना में कुल 232 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है। 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 66, 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 74, 120 व.मी. से अधिक 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 11 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डो की संख्या 38 है। योजना का रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2025/3622 है आरक्षित दर रुपये 15,500/- प्रति व.मी. है।
जेडीए द्वारा सरस्वती विहार आवासीय योजना जोन-12 के ग्राम बेनाडमय दौलतपुरा, तहसील-रामपुरा डाबडी के खसरा नं. 389,389/1,388/966,392/793 एवं 393 पर बैनाड रेल्वे स्टेशन से लगभग 3.4 किलोमीटर दूरी पर एवं दौलतपुरा अण्डरपास के समीप सीकर रोड से लगभग 6.1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 13.05.2025 से 12.06.2025 तक आमंत्रित किए जाएगे। योजना में कुल 300 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है। 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 83, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 73, 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 66, 120 व.मी. से अधिक 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डो की संख्या 30 है। योजना का रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2025/3621 है। जिसकी आरक्षित दर रुपये 11,000/- प्रति व.मी. है। जविप्रा की तीनों आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार की लॉटरी दिनांक 02.07.2025 को निकाली जाएगी।
नगरीय विकास मंत्री आज करेंगे तीन आवासीय योजनाओं गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार का शुभारम्भ

Leave a comment
Leave a comment