जयपुर/चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ में कोतवाली थाना पुलिस ने गत रात्रि को गश्त के दौरान 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी हुकम सिंह पुत्र मोहन सिंह (60) निवासी टगर मोहल्ला भवानी मंडी जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं कार्रवाई के लिये एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह एवं वृताधिकारी तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार थानाधिकारी कोतवाली संजीव स्वामी मय टीम हैड कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल कन्हैया लाल, ओमप्रकाश व राधेश्याम के साथ रात्रि गश्त करते हुए ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ पर पहुँचे।
जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में एक थैला लटकाये हुये खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। जिसको डिटेन कर उसके थैले को चैक किया तो उसमे पॉलिथिन की थैली में 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम जब्त कर पुलिस ने आरोपी हुकम सिंह चौहान को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
डेढ़ किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार
