अन्य स्थानों से हटाए अतिक्रमण
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पीआरएन-साउथ में सुओमोटो के तहत महारानी गार्डन से मांग्यावास तक मांग्यावास से न्यू सांगानेर रोड़, शिवविहार विस्तार से स्वर्ण गार्डन, नायरा पैट्रोल पम्प तक रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। सुमेर नगर हाईटेंशन लाईन के नीचे भूखण्ड संख्या 48 में सेटबैक बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर किये गये अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जोन-8 में अनुमोदित योजना स्टार विलास ग्राम गणपतिपुरा में रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-9 में निजी खातेदारी की करीब 07 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-13 में ग्राम कानोता में मानगढ़ खोखावाला तक में जेडीए स्कीम कल्पना नगर की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-पीआरएन-साउथ के क्षेत्राधिकार में अवस्थित महारानी गार्डन से मांग्यावास 100 फीट रोड़ तक मांग्यावास से न्यू सांगानेर रोड़ 60 फीट, शिवविहार विस्तार से 30 फीट स्वर्ण गार्डन, नायरा पैट्रोल पम्प तक 200 फीट रोड़ से इंजीनियर्स कॉलोनी की रोड़ सीमाओं पर करीब 100 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में अवैध रूप से बनाये गये चबूतरें, सीढ़ियां, रैम्प, लोहे की झालियां, बांस, तम्बू, तिरपाल, थड़ी, ठेलें, टीनशेड़, होर्डिंग साईन बोर्ड इत्यादि किये गये कब्जे-अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को सुओमोटो के तहत नोटिस जारी कर मुनादी की गई एवं अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांकः 15.05.2025 को जोन-पीआरएन-साउथ के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-पीआरएन-साउथ के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सुमेर नगर हाईटेंशन लाईन के नीचे भूखण्ड संख्या 48 मेंसेटबैक बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-पीआरएन-साउथ के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
जेडीए द्वारीा जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित अनुमोदित योजना स्टार विलास ग्राम गणपतिपुरा में रोड़ सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर 50 फीट लम्बाई में दीवार का अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सिंदौली, जगतपुरा, जिला जयपुर में करीब 07 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर पुनः बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पुनः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
इसी प्रकार जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम कानोता में मानगढ़ खोखावाला तक जेडीए स्कीम कल्पना नगर की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्ताकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, चतुर्थ, द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन-साउथ, 08, 09, 13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 399 बीघा आज तक कुल 1216 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है एवं वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 149 आज तक कुल 532 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
जोन-13 में जेडीए की कल्पना नगर योजना में दस बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

Leave a comment
Leave a comment