जयपुर। जेडीए द्वारा पर्यटक सुविधा केंद्र (राजकीय संपत्ति) को नुकसान पहुॅचाने पर संवेदक के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करवाई गई है।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि चौड़ा रास्ता स्थित पर्यटक सुविधा केन्द्र जविप्रा द्वारा 10 वर्ष के लिये मैसर्स पिंकसिटी प्रा. लि. को लाईसेंस फीस के आधार पर दिनांक 25.05.2018 को संचालन तथा भवन के रखरखाव के लिये दिया गया था।
कोविड काल के बाद संवेदक द्वारा अनुबंध के अनुसार फीस जमा नहीं कराई गईं। जिसके कारण अनुबन्ध को टर्मिनेट कर बन्द पड़े चौड़ा रास्ता स्थित पर्यटक सुविधा केन्द्र का कब्जा जविप्रा द्वारा दिनांक 25.06.2024 को प्राप्त करने के उपरान्त भवन में संवेदक द्वारा राजकीय सम्पत्ति को पहुंचाये गये नुकसान की वसूली हेतु एफ.आई.आर जविप्रा द्वारा पुलिस थाना माणक चौक में दर्ज करवायी गई है।
जेडीए ने पर्यटक सुविधा केंद्र (राजकीय संपत्ति) को नुकसान पहुॅचाने पर संवेदक के खिलाफ दर्ज करवाई एफ.आई.आर
