जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पर्यावरण संरक्षण अभियान को बढावा देने हेतु जेडीए द्वारा लगातार पौध वितरित किये जा रहे हैं। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री महोदय के ’’एक पेड मां के नाम’’ एवं मुख्यमंत्री द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही जैव विविधता को बनाये रखने हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 10 फीट ऊंचाई के नीम, शीशम, करंज, अशोक, जकरण्डा, काइजेलिया पिन्नाटा, जामुन, आम, कचनार, अर्जुन, मोलश्री, बीलपत्र, सिरस, गुलमोहर इत्यादि प्रजाति के फलदार, फूलदार व छायादार पौधें आमजन को रियायती दर 50 रू. प्रति पौधा प्रति आई.डी. पर पांच पौधें सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र, वैशाली नर्सरी पार्क, करधनी पार्क, स्मृति वन पार्क स्थित वितरण केन्द्रों पर वितरित किये जा रहे है।
आमजन में पौधे प्राप्त करने हेतु महिलायें, पुरूष व बच्चों सहित आमजन में उत्साह देखा गया। जविप्रा द्वारा निर्धारित पोधा वितरण केन्द्र कमश सैन्ट्रल पार्क 238 पौधे, जवाहर सर्किल पार्क में 761 पौधे, त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र 46 पौधे, वैशाली नर्सरी पार्क 489 पौधे, करधनी पार्क 168 पौधे, स्मृति वन पार्क में 160 पौधें वित्तरित किये गये है। आमजनों द्वारा जविप्रा द्वारा पौध वितरण केन्द्र पर स्थित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली गयी है जिसकी थीम ष्मेरा पौधा मेरी शानष् एवं ष्एक पौधा माँ के नामश् है।
आमजन से अपील की जाती है कि निर्धारित राशि का भुगतान करके गुणवत्ता पूर्ण पौधे ही स्वीकार करें। वितरित किये जा रहे पौधों की दर एवं गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वरिष्ठ उद्यानविज्ञ, कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
जेडीए द्वारा विभिन्न स्थानोें पर किये जा रहे रहे पौधे वितरण
