कोटा । पूरे विश्व में अंगदान के महत्व को आम जनता तक पहुंचाने के लिए,अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने एवं अधिक से अधिक लोगों को अंगदान संकल्प लेने के लिए 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है । हाडोती संभाग में 13 वर्षों से नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन लगातार घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रही है । शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से,आज विश्व अंगदान दिवस पर,अंगदान के कार्य को जन अभियान बनाने के उद्देश्य से श्री रविन्द्र गोस्वामी (जिला कलेक्टर,कोटा) द्धारा जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया ।
शहर वासियों को विश्व अंगदान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि,अंगों के अभाव के कारण मौत के करीब आए हुए रोगियों के लिए,अंगदान ही एकमात्र उपाय है । एक अंगदान से,नौ जरूरतमंद लोगों का जीवन तो बचता ही है,साथ ही अंगदाता अप्रत्यक्ष रूप से,उनसे जुड़े परिवारों का जीवन भी बचाता है । पोस्टर विमोचन के इस कार्यक्रम में शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़, उपाध्यक्ष विकास दीक्षित,ज्योति मित्र रमेश शर्मा भी उपस्थित थे ।
जिला कलेक्टर द्धारा विश्व अंगदान दिवस पर जागरूकता पोस्टर का विमोचन
