एक पर 10 हजार व दूसरे पर 5 हजार का है इनाम घोषित, नाबालिग को अगवा कर ले गए थे आरोपी
पूर्व में एक आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार, दोनों आरोपी चल रहे थे घटना के बाद से फरार
जयपुर/दौसा। बैजूपाड़ा थाना इलाके में 25 मई की रात घर के बाहर चारपाई पर सो रही नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी टिंकू कुमार उर्फ टीकाराम मीणा पुत्र प्रकाश चंद (22) निवासी पिपली पाड़ा थाना बालाहेडी एवं 5 हजार के इनामी राकेश कुमार मीणा पुत्र रमेश चंद्र निवासी कोठीन तन बैजूपाड़ा को बुधवार को सीओ कार्यालय बांदीकुई की टीम ने मानपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 25 मई को परिवादी ने थाना बैजूपाडा पर रिपोर्ट दी कि रात में नाबालिक पीड़िता अपने घर के बाहर खुले में चारपाई पर सो रही थी। लगभग 1:00 बजे टीकाराम मीणा और उसके दो साथी विष्णु मीणा व राकेश मीणा बाइक से वहां आए और नाबालिक को डरा धमका कर हथियार दिखा अपहरण कर जबरदस्ती अपने साथ ले गए। नशीला पदार्थ सूंघा कर आरोपियों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और लावारिस हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज अनिल कुमार टांक के निर्देश पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के सुपरविजन एवं सीओ रोहिताश देवन्दा के नेतृत्व में थाना अधिकारी बैजूपाड़ा सुरेंद्र सिंह की विशेष टीम गठित की। घटना के तीनों आरोपियों पर पूर्व में दो-दो हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
गठित टीम द्वारा एक आरोपी विष्णु मीणा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष दोनों आरोपी टिंकू कुमार उर्फ टीकाराम मीणा व राकेश कुमार मीणा घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे और पुलिस पकड़ से दूर थे। इस पर टिंकू की गिरफ्तारी पर 10 हजार व राकेश की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम रखा गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि बुधवार को सीओ कार्यालय विशेष टीम द्वारा दोनों आरोपियों को मानपुर चौराहे से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एएसआई मुकेश एवं कांस्टेबल चालक जितेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।