IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए उम्मीदों का पैग़ाम लेकर आई। GT ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रनों से हरा दिया। GT की इस जीत ने उन्हें अभी तक प्लेऑफ़ की दौड़ में बरक़रार रखा है।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने GT को मैच में पहली पारी में ही काफ़ी आगे कर दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेलकर एक विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। हालांकि दूसरी पारी में CSK वापसी कर चुकी थी लेकिन मोहित शर्मा ने मिडिल ओवर्स में डेरिल मिचेल, मोईन अली और शिवम दुबे का अहम विकेट निकाला और यह तीनों अच्छी लय में नज़र आ रहे थे।
इस मैच में तीन बड़े ट्विस्ट और टर्न थे। एक समय लग रहा था कि GT 250 के स्कोर को आसानी से पार कर लेगी। तुषार देशपांडे ने गिल का लॉन्ग ऑफ़ पर कैच भी छोड़ दिया था। हालांकि देशपांडे ने ही सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा और अंतिम तीन ओवर में GT सिर्फ़ 22 रन ही बना पाई। CSK ने अपनी पारी की शुरुआत में तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मिचेल और मोईन की शतकीय साझेदारी ने CSK को मैच में वापस ला खड़ा कर दिया था।
मोहित ने मिचेल को पवेलियन भेज दिया और यह मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। हालांकि इसके बाद भी मोईन, दुबे और रवींद्र जाडेजा में दिखे लेकिन उस दौरान लक्ष्य CSK की पहुंच से दूर ही नज़र आ रहा था।
इस मैच के परिणाम ने प्लेऑफ़ की दौड़ को और रोचक बना दिया है। GT और RCB तो रेस में बरक़रार हैं ही लेकिन इसके साथ ही अंक तालिका में अंकों के लिहाज़ से CSK, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) से बराबरी पर है।
गिल, सुदर्शन और मोहित की बदौलत गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ की दौड़ में बरक़रार
