जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को AICM (All India Counil of Mayors) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की Gen. Secretary नियुक्त किया गया है। AICM की चैयरमेन श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को उनके कार्य के प्रति समर्पण, नेतृत्व क्षमता के कारण AICM की एग्जीक्यूटिव कमेटी की Gen. Secretary नियुक्त किया गया है।