बस्सी में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु 8 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटन
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 205वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जोन-7 में ही जविप्रा की योजना गोविन्दपुरा करधनी के सी ब्लॉक के संस्थानिक भूखण्ड संख्या सी-2 कुल क्षेत्रफल 3911.00 व.मी. में से 1500.00 व.मी. भूमि पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता उपखण्ड कार्यालय परिसर हेतु भूमि निःषुल्क आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जोन-9 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 91.04 के तहत कामकाजी महिलाओं के लिये हॉस्टल एवं र्पेइंग-गेस्ट सुविधा हेतु जविप्रा की योजना रामचन्द्रपुरा में भूखण्ड संख्या 30 क्षेत्रफल 3656.00 वर्ग मीटर का आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जोन-13 में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा (जैतपुरा) चौमूं के भवन निर्माण हेतु अनन्तपुरा गु्रप हाउसिंग योजना के आरक्षित भूखण्ड क्षेत्रफल 15885.98 वर्गमीटर में से 4000.00 वर्गमीटर भूमि का आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जोन-13 में अधिषाषी अधिकारी, नगरपालिका बस्सी, जयपुर हेतु राजस्व ग्राम बस्सी, तहसील बस्सी, के खसरा नं. 1285 रकबा 3.18 है. किस्म-चरागाह, जविप्रा की भूमि में से ठोस कचरा प्रबंधन/एमआरएफ एवं एफएसटीपी की स्थापना हेतु करीब 8000 वर्गमीटर भूमि संस्थानिक आरक्षित दर पर आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
कामकाजी महिलाओं के लिये हॉस्टल एवं र्पेइंग-गेस्ट सुविधा हेतु जेडीए योजना में भूमि आवंटन
