नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन कल यानी 16 जून को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें।
जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अभी से एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वाली पहचान पत्र अपने पास रख लें और कल एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं। इस प्रकार के किसी भी गैजेट के इस्तेमाल करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आप अपने साथ बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं।
यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम का आयोजन कल यानी 16 जून को 2 शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 बजे किया जाएगा।
कल आयोजित होगा यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम, दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी परीक्षा
