राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर। राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सम्मान समारोह में शामिल हुए। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस अवसर पर राजस्थान की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा का उत्साहवर्धन कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज देश के युवा विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया राजस्थान की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा का सम्मान
