जयपुर। प्रदेशभर में अन्नपूर्णा भण्डार के सफल क्रियान्वयन के लिए सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता मे सोमवार को निगम के मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्तरीय एफएमसीजी उत्पादनकर्ता ओसवाल के राहुल चौधरी, आईटीसी के कुनाल सोनी, एफएमसीजी एग्रीग्रेटर रिलायंस के देवेन्द्र सिंह, मेट्रो के सचिन अग्रवाल, एफएमसीजी केरिंग और फॉरवर्डिंग एजेन्ट (सीएफए), राशन डीलर एसोसिएशन,राजस्थान के प्रतिनिधियों एवं अध्यक्षों हेमराज मीना, डिम्पल कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।
वर्मा ने कहा कि राज्य बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के बिन्दु संख्या 80 के अनुसार प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से 5000 अन्नपूर्णा भंडार शुरू कर आमजन को गुणवत्तायुक्त मल्टी ब्रान्ड उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती एवं प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर उपलब्ध करवाई जानी हैं। इन भंडारों पर उपलब्ध करवाए जाने वाले उत्पादों का चयन अल्प आय वाले परिवारों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इससे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुलभ होने के साथ—साथ उनके पैसे भी बचेंगे।
वर्मा ने कहा कि राशन विक्रेताओं और उत्पाद निर्माताओं के हितों को भी सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, साथ ही किसी प्रकार की अनावश्यक बाध्यता नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की उत्पादकों को समयबद्ध भुगतान मिले।
बैठक में उत्पाद निर्माताओं, राशन डीलरों, वितरकों, संबंधित संस्थाओं के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने अन्नपूर्णा भंडार हेतु स्थान के चयन, भंडारण, परिवहन, आवश्यक तकनीकी, आपूर्ति, भुगतान, अन्य राज्यों में कार्य कर रही संस्थाओं के अनुभव, गुणवत्ता नियंत्रण, उत्पाद सूची, प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य निर्धारण सहित सभी संबंधित पहलुओं पर सुझाव दिए। वर्मा ने कहा कि सभी उचित सुझावों को अन्नपूर्णा भंडारों के क्रियान्वयन में शामिल किया जाएगा।
बैठक में खाद एवं नागरिक नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त ब्रह्मलाल जाट, राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक (विपणन) श्रीमती मिथलेश मीणा, महाप्रबंधक वित्त परमेश्वर सिह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आमजन की आवश्यकता के आधार पर खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार- प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति निगम

Leave a comment
Leave a comment