जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति की बैठक बुधवार को ईसी मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में हो रहे अवैध भवन निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति की चैयरमेन नरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्यों में श्रीमती ममता बागड़ा, रामस्वरूप मीणा, आशीष शर्मा, हरिओम स्वर्णकार, लोकेश शर्मा, उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा, सतर्कता शाखा की टीम, स्वा. निरीक्षक, मानसरोवर जोन के जेईएन मोहित कुमावत व जितेन्द्र कुमार मीणा जेईएन जगतपुरा जोन इत्यादि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति के चैयरमेन नरेन्द्र सिंह शेखावत ने उपायुक्त सतर्कता से अब तक हटाये गये स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों की जानकारी ली तथा समस्त जोन उपायुक्तगणों से सीज मुक्त किये गये भवनों की सीज मुक्ति की शर्तों का पालना हो रही है या नही की स्पष्ट सूचना जोनों से ली जावे संबंधित निर्देश दिये, तथा समस्त जोनों में पी.जी. सेन्टर, लाईब्रेरी, आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति की हुई बैठक
