मुंबई। योग से शारीरिक स्फूर्ति और फिटनेस के साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है। अभिनेत्री अवनीत कौर इसे महसूस करती हैं। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अवनीत बताती हैं, ‘मैं योग के बारे में जानती तो बहुत पहले से ही हूं, लेकिन योग करना कुछ महीने पहले ही शुरू किया है।
पिछले वर्ष मेरी फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ की शूटिंग समाप्त हुई और मैं मुंबई आ गई। फिर थोड़े ही समय में मेरा दूसरा प्रोजेक्ट शुरू हो गया था। उसी के साथ मुझे अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू का प्रमोशन भी करना था। तीन-चार चीजें एक साथ आने से मैं बहुत तनाव में आ गई थी।
सामान्यतः मैं जल्दी तनाव में नहीं आती, लेकिन उस समय एक बार तो मैंने रोना भी शुरू कर दिया था। तब मम्मी से अपनी परेशानी बताई। उन्होंने योग और ध्यान लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा। उसके बाद मैंने योग करना शुरू किया, मुझे लगा कि तनाव से थोड़ी राहत है। फिर मैं जब नियमित तौर पर योग करने लगी तो मुझे बहुत मानसिक शांति मिली और अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।’
अवनीत कौर के काम की बात करें, तो उन्होंने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘डांस के सुपरस्टार्स’, ‘मेरी मां’, ‘झलक दिखला जा 5’, ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ और ‘सावित्री – एक प्रेम कहानी’ समेत कई शो में काम किया। वहीं, फिल्मों की बात करें, तो अवनीत ने ‘मर्दानी’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘लव की अरेंज मैरिज’ समेत कई मूवीज की हैं।
इसी साल अवनीत ने कान्स के रेड कारपेट पर भी नजर आई थीं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पोस्टर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लॉन्च हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली।
अवनीत कौर ने योग को लेकर की बात, बताया कुछ महीने पहले शुरू किया योग
