नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे फिल्में बनी हैं, जिसमें एक साथ कई सुपरस्टार्स नजर आए हो और वो मूवी पर्दे पर हिट भी हुई है। एक बार फिर दर्शकों को ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म वेलकम टू द जंगल में 3 नहीं 6 नहीं बल्कि पूरे 17 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे।
अक्कस देखा जाता है कि जब कई सेलेब्स एक साथ एक ही फिल्म में आते हैं तो सेट पर चीजें अस्त-व्यस्त होने की थोड़ी आशंका होती है या फिर मस्ती की। ऐसा ही कुछ फिल्म वेलकम टू जंगल में भी है, जिसका हिस्सा अभिनेता श्रेयस तलपड़े हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है।
बता दें कि वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित करीब 17 कलाकार हैं। सभी कलाकारों के अपने विचार और सुझाव होते हैं।
अभिनेता श्रेयस तलपड़े इस साल फिल्म “वेलकम टू द जंगल” में आएंगे नजर
