नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है और इससे टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर काफ़ी खुश हैं। अय्यर ने जीत हासिल करने के बाद अपनी टीम की तारीफ़ करने के अलावा विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को भी शानदार सीज़न के लिए बधाई दी है।
मैच के बाद टीम के कप्तान श्रेयस ने कहा, “हम अपने खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा कर रहे थे। मेरे लिए अभी अपने एहसास को बता पाना काफ़ी मुश्किल है। ख़ुश होने के लिए हमारे पास अभी काफ़ी कुछ है। हम आज लकी थे कि हमें पहले गेंदबाज़ी मिली। ऐसा लगा कि सब कुछ हमारे पक्ष में जा रहा है। SRH की टीम को बहुत बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है। यह एक हाई-प्रेशर मैच था।”
लीग इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आधे से अधिक सीज़न बीत जाने तक फ़ैंस और आलोचकों के निशाने पर थे। स्टार्क लगातार महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट भी नहीं मिल रहे थे। हालांकि, नॉकआउट में आते ही उन्होंने दिखाया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उन्हें दबाव को अच्छे से झेलना आता है। स्टार्क ने पहले क्वलिफ़ायर में SRH के ख़िलाफ़ ही 34 रन देकर तीन विकेट लिए थे और अब फ़ाइनल में उन्होंने 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया।
स्टार्क के बारे में श्रेयस ने कहा, “अगर स्टार्क की बात जाए तो ऑफ़ द फ़ील्ड वह कमाल के व्यक्तित्व रहे हैं। उनकी कार्यशैली को देख कर युवा खिलाड़ी काफ़ी कुछ सीख सकते हैं। “
फ़ाइनल मैच में आंद्रे रसल ने टीम के लिए अदभुत योगदान दिया। रसल ने केवल 19 रन खर्च करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी केवल 24 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। पूरे सीज़न दोनों खिलाड़ियों ने अहम समय पर अपनी टीम के लिए योगदान दिया।
इन दोनों के बारे में श्रेयस ने कहा, “रसल के पास कोई जादुई चीज़ है और वह अपनी गेंदबाज़ी की बारी के लिए मेरी तरफ़ देखते रहते हैं। ज़्यादातर मैचों में उन्होंने हमें अहम मौक़ों पर विकेट दिलाई है। वेंकटेश ने भी अपने प्रदर्शन से मुश्किल चीज़ों को आसान किया। टीम के हर खिलाड़ी ने अहम मौक़ों पर हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसा नहीं है कि यह जीत किसी एक व्यक्ति के कारण मिला। हर किसी ने अपना योगदान दिया। यह सीज़न हमारे लिए कमाल का रहा।”
हम पूरे सीज़न अजेय टीम की तरह खेले- श्रेयस अय्यर
