नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के दूसरे मुक़ाबले में इंगलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 15 गेंद शेष रहते आठ विकेटों से हरा दिया। इंग्लैंड ने विश्व कप के दूसरे राउंड में अपने अभियान का आग़ाज़ जीत के साथ किया है। इंग्लैंड की इस जीत में फ़िल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने अहम भूमिका निभाई। सॉल्ट अंत तक डटे रहे और उन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि बेयरस्टो भले ही अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी ही आतिशी पारी ने वेस्टइंडीज़ को मैच में वापस आने का मौक़ा नहीं दिया और दोनों के बीच नाबाद 97 रनों की साझेदारी जीत और हार का सबसे बड़ा अंतर साबित हुई।
इंग्लैंड को 181 रनों का लक्ष्य मिला था। जॉस बटलर और सॉल्ट ने इंग्लैंड को एक ठोस शुरुआत दिलाई थी। हालांकि बटलर के आउट होने के बाद मोईन अली को प्रमोट किया गया लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए। रॉस्टन चेज़ और आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज़ को ब्रेकथ्रू दिलाया और इंग्लैंड को अभी भी अंतिम 10 ओवरों में लगभग 10 के आवश्यक रन रेट से रन बनाने थे। सॉल्ट अर्धशतक के क़रीब थे और यहां से नए बल्लेबाज़ बेयरस्टो ने बागडोर संभाल ली। बेयरस्टो ने शुरू से ही वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया और कैरिबियाई टीम को मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया।
हालांकि मैच अभी भी पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्ज़े में नहीं आया था और वेस्टइंडीज़ के लिए उम्मीद अब भी बची हुई थी। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद 16वें ओवर में सॉल्ट ने 30 रन बटोर लिए और इंग्लैंड को जीत की दलहीज़ पर खड़ा कर दिया। सॉल्ट का अर्धशतक इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से पहला अर्धशतक भी है। हालांकि सॉल्ट को शुरुआत में ही जीवनदान मिला था और सात रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन ने उनका कैच टपका दिया था। सॉल्ट का कैच छूटना वेस्टइंडीज़ को भारी पड़ गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और मार्क वुड की टीम में वापसी हुई थी। हालांकि इंग्लैंड के लिए आग़ाज़ अच्छा नहीं हुआ था और ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज़ को एक ठोस शुरुआत दिलाई थी। किंग को बीच में ही मांसपेशियों में खिंचाव आया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा लेकिन निकोलस पूरन ने चार्ल्स के साथ मिलकर पहले अर्धहतकीय साझेदारी की और फिर रोवमन पॉवेल के साथ भी पूरन की साझेदारी पनपी। हालांकि इस बीच में वेस्टइंडीज़ की पारी धीमी हो गई लेकिन लियम लिविंगस्टन के ओवर में तीन छक्के लगाने के बाद पॉवेल शॉर्ट थर्ड पर कैच थमा बैठे।
पॉवेल के आउट होने के बावजूद वेस्टइंडीज़ के पास बल्लेबाज़ी बची हुई थी। इन फ़ॉर्म पूरन तो क्रीज़ पर थे ही लेकिन रसल जैसे बिग हिटर भी बचे हुए थे। हालांकि शुरुआत में महंगे साबित हुए जोफ़्रा आर्चर ने पूरन को शरीर से दूर खेलने पर मजबूर किया और आदिल रशीद ने 17वें ओवर में सिर्फ़ दो रन दिए और रसल का विकेट भी चटका लिया। इस ओवर के चलते वेस्टइंडीज़ 200 का आंकड़ा नहीं छू पाई। रशीद ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 21 रन दिए।
सॉल्ट, बेयरस्टो और रशीद की तिकड़ी की बदौलत इंग्लैंड का जीत से आग़ाज़
