नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश अगले दौर में प्रवेश करने के क़रीब पहुंच गई है। हालांकि नीदरलैंड्स के लिए भी उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं लेकिन इस मैच के नतीजे ने श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
बांग्लादेश की इस जीत के दो बड़े हीरो रहे। शाकिब अल हसन का बल्ला सबसे अहम मौक़े पर बोला। बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन शाकिब अंत तक डटे रहे और उनकी 64 रनों की नाबाद पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 159 का स्कोर खड़ा किया।
शाकिब के अलावा बल्लेबाज़ी में तंज़िद हसन (35) और महमुदउल्लाह (25) ने भी बल्ले से योगदान दिया और अंत में जाकेर अली ने सात गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर बांग्लादेश को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। शाकिब के बल्ले से 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों के बाद अर्धशतक आया था। उन्होंने इस प्रारूप में पिछला अर्धशतक अक्तूबर 2022 में लगाया था।
गेंदबाज़ी में रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धीमी शुरुआत के बीच नीदरलैंड्स को भी पावरप्ले में दोहरे झटके लगे थे। लेकिन इसके बाद पहले विक्रमजीत सिंह ने तेज़ पारी खेली और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त के बीच भी साझेदारी पनप गई। एडवर्ड्स और एंगलब्रेख्त नीदरलैंड्स को जीत की ओर बढ़ा ही चुके थे कि राशिद ने 15वें ओवर में एंगलब्रेख्त और बास डलीडे को आउट कर दिया। रिशाद का यह ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट सिद्ध हुआ और यहां से नीदरलैंड्स फिर वापसी नहीं कर पाई। रिशाद ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जोकि उनके टी20आई करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शाकिब को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
शाकिब और रिशाद के प्रदर्शन से सुपर 8 की दहलीज़ पर पहुंचा बांग्लादेश
