जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में मानसून से पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निदेषक अभियांत्रिकी द्वितीय अजय गर्ग सहित संबंधित अभियंतागण उपस्थित रहे। बैठक में वर्षा से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमंे क्षतिग्रस्त सडकों को डीएलपी के अंतर्गत 31 मई, 2025 तक दुरस्त/मरम्मत करवाने के निर्देष दिये गये।
जेडीसी ने बताया गया कि जेडीए द्वारा आमजन की सुविधार्थ वर्षा ऋतु के दौरान जल भराव एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मानसून से पूर्व ही अभियंताओं द्वारा अपने-अपने जोन का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त सडकों एवं गड्ढों इत्यादि की मरम्मत डीएलपी के तहत किये जाने हेतु निर्देष दिये है।
जेडीसी ने बताया कि वर्तमान में प्रगतिरत सडकों का समस्त कार्य वर्षा से पूर्व ही करवाने हेतु निर्देष दिये गये है। जिससे आमजन को वर्षा के समय होने वाली समस्याओं से जूझना नहीं होगा। आमजन की सुविधा को देखते हुए जेडीए द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय विकास मंत्री महोदय के निर्देषन एवं नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है।
बैठक में जोन-5 से पीआरएन दक्षिण तथा पीएचई, विद्युत जोन में प्रगतिरत कार्यो, पूर्ण हो चुके कार्यो एवं स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। सभी अभियंताओं को निर्देषित किया गया है कि अपने-अपने जोन मेें समस्त प्रकृति के कार्यो को वषाऋतु से पूर्ण का प्रयास करें। जिससे आमजन को वर्षाऋतु के दौरान बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके।
इसके साथ ही जेडीसी ने उद्यानिकी शाखा के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उद्यान/पार्क विकसित करने हेतु आरक्षित की जाने वाली भूमि की प्रक्रिया के समानांतर ही उद्यान/पार्क विकसित करने हेतु निविदाएं भी आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जावें। जिससे उद्यान/पार्क कम अवधि में ही विकसित हो सके, जिससे आमजन अधिक से अधिक संख्या मंे लाभान्वित हो।
मानसून से पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक: डीएलपी के तहत क्षतिग्रस्त सडकों को किया जायेगा दुरस्त

Leave a comment
Leave a comment