जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ निर्देशानुसार मलेरिया शाखा द्वारा सम्पूर्ण ग्रेटर क्षेत्र के 150 वार्डो में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु तत्परता से फोगिंग कार्य 04 व्हीकल माउन्टेड 08 पोर्टेबल फोगिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक छिडकाव कार्य एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलार्वा एक्टीविटिज का कार्य प्रभावी रूप से नियमित करवाया जा रहा है। मलेरिया शाखा द्वारा नियमित फोगिंग कार्य वार्डो/जोनो के प्रोग्रामानुसार दो पारियों (प्रातः एवं सांय काल) में प्रतिदिन 06 वार्डो में करवायी जा रही है इसके अतिरिक्त वार्ड के जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार प्रतिदिन 03 से 04 वार्डो में भी फोगिंग एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलारवा एक्टीविटिज का कार्य किया जा रहा है। फोगिंग प्रोग्राम का प्रथम चरण 28 अगस्त से प्रारम्भ करवा दिया गया था जिसके अनुसार 12 अगस्त तक 84 वार्डो में फोगिंग कार्य, कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, वार्डो के गंदे स्थानों एवं नालों में जला हुआ ऑयल, फिनाईल व टेमाफास का छिडकाव करवाया जा चुका है फोगिंग का प्रथम चरण 28 सितम्बर 2024 तक जारी रहेगा।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि वार्ड प्रोग्राम के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम/द्वितीय से प्राप्त मलेरिया/डेंगू, चिकनगुनिया की सूची, कॉल सेंटर, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, वी.आई.पी तामिल तथा दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों के अनुरूप आमजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रतिदिन 40-50 शिकायतों का निस्तारण फोगिंग कार्य एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर करवाया जा रहा है साथ ही जहॉ मच्छरो का घनत्व अधिक है जैसे शहर की कच्ची बस्तीया, द्रव्यवती नदी, शहर के बडे नालों में भी विशेष तौर पर फोगिंग, एन्टीलार्वा एक्टीविटिज, कीटनाशक छिडकाव कार्य करवाया जा रहा है।
फोगिंग का प्रथम चरण 28 सितम्बर 2024 तक: 84 वार्डो में की गई फोगिंग एन्टीलार्वा एक्टिविटिज
