जयपुर। अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवम बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ – साथ सामाजिक बुराइयों एवम कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जाग्रत करना है।
अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्य को विभिन्न दिवसों में बांटा गया है, जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहला दिन अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, दूसरा दिन अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, तीसरा दिन अपराधी सुधार दिवस, चौथा दिन बाल दिवस, पांचवा दिन महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, छठा दिन जनचेतना दिवस और सातवे दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन के रूप में प्रदेशभर में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं एवम स्थानीय निकायों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की विशेष भागीदारी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जन समाज कल्याण सप्ताह से जुड़कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सके।
प्रदेशभर में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर को किया जायेगा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन
