राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि, पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा का होगा विशेष संबोधन
जयपुर। जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में शनिवार, 9 नवंबर को स्पोर्ट्स्टार स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान सहित देश के कई प्रमुख खिलाड़ियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इसके मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा का ‘क्रिकेट्स न्यू हराइजन्स’ विषय पर विशेष संबोधन होगा।
कॉन्क्लेव के तहत विभिन्न विषयों पर सैशन होंगे। ‘राजस्थान क्रिकेट 2.0’ सैशन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह, गगन खोड़ा, पूर्व राजस्थान क्रिकेटर विनोद माथुर और राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मेक्रम शामिल होंगे। ‘हार्नेसिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर स्पोर्ट्स’ सैशन में बिट्स—पिलानी के सीनियर प्रोफेसर व स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. एम .एस. दासगुप्ता, गैलेंट स्पोर्ट्स के एमडी व सीईओ नासिर अली और रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट के प्रमुख कोच मार्टिन ओवेन्स शामिल होंगे।
इसी क्रम में ‘वुमन पावर इन स्पोर्ट्स’ सैशन भी खास होगा। इसमें इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर सुरभि मिश्रा, वेदांता ग्रुप व हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधि और एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट शूटर शगुन चौधरी विषय पर चर्चा करेंगी। ‘स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पावरिंग राजस्थान्स इकोनॉमिक ग्रोथ’ सैशन में ग्रेट स्पोर्ट्सटेक के फाउंडर व एमडी अनिल कुमार, राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के को—फाउंडर राहुल सिंघी और प्रीमियर हैंडबॉल लीग के को—फाउंडर व डायरेक्टर विवेक लोढा की टॉक होगी।
अन्य सेशन में पूर्व भारतीय पोलो खिलाड़ी ले. कर्नल विशाल चौहान और के. एस. गरचा; कंपाउंड आर्चरी के विश्व चैंपियन रजत चौहान, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रमुख डॉ. नीरज के. पवन, द्रोणाचार्य अवार्डी रिपुदमन सिंह, एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट शूटर दिव्यांश सिंह पंवार और घुड़सवारी में एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यकृति सिंह राठौड़ शामिल होंगे।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी आज होगा स्पोर्ट्स्टार कॉन्क्लेव; खेल जगत की नामी हस्तियां होंगी शामिल
