जयपुर/दौसा। दौसा में एक सप्ताह पहले थाना बांदीकुई क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी अजय कुमार सेन पुत्र देवी साहब (26) निवासी पीलवालों की ढाणी नंदेरा थाना बांदीकुई को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 26 जून को नाबालिग के परिजनों द्वारा थाना बांदीकुई पर रिपोर्ट दी गई कि घर में सो रही उनकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी ने डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो वायरल कर दिए।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया था। एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ रोहिताश देवन्दा के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रेमचंद के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को दस्त्ययाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।