नई दिल्ली। नामीबिया 109/6 (फ़्रायलिंक 45, मेहरान 3-7) ने ओमान 109 (केल 34, ट्रंपलमन 4-21, वीज़ा 3-28) को सुपर ओवर में हराया, सुपर ओवर (नामीबिया (21/0) ने ओमान (10/1) को हराया)
टी20 विश्व कप ग्रुप बी के पहले मैच में डेविड वीज़ा के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हरा दिया। वीज़ा ने पहले सुपर ओवर की चार गेंदों पर 13 रन बनाए और फिर गेंदबाज़ी में 21 रन का बचाव करते हुए सिर्फ़ 10 रन दिए। इससे पहले मैच के दौरान उन्होंने गेंदबाज़ी में तीन विकेट लिए थे और फिर नाबाद नौ रन भी बनाया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ़ 109 रनों पर सिमट गई। उनकी तरफ़ से ख़ालिद केल (34) और जीशान मक़सूद (22) ही कुछ संघर्ष कर पाएं। नामीबिया की तरफ़ से उनके स्ट्राइक गेंदबाज़ रूबेन ट्रंपलमन ने चार विकेट लिए, जबकि वीज़ा के ख़ाते में भी तीन विकेट आया। जहां ट्रंपलमन ने नई गेंद से कमाल करते हुए पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर ओमान की जड़ों को हिला दिया, वहीं वीज़ा ने डेथ ओवरों में विकेट चटकाए। बीच के ओवरों में ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर एरार्ड इरास्मस ने भी अपनी फ़िरकी से ओमान के बल्लेबाज़ों को नचाते हुए दो विकेट लिए।
हालांकि 110 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया संघर्ष करती हुई नज़र आई। ओमान की तरह उन्हें भी पारी के पहले ओवर में ही झटका लगा, जब उनके सलामी बल्लेबाज़ माइकल वैन लिंगेन दूसरी ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन में थे। निकोलस डेविन (24) और यान फ़्रायलिंक (45) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 42 रन जोड़े और तब लग रहा था कि नामीबिया आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। लेकिन ओमान के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।
ओमान के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ मेहरान ख़ान ने सबसे अधिक प्रभावित करते हुए डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए। नामीबिया को अंतिम ओवर में सिर्फ़ पांच रन की ज़रूरत थी, लेकिन मेहरान ने दो विकेट लेते हुए सिर्फ़ चार रन दिए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। हालांकि सुपर ओवर में नामीबिया, ओमान पर भारी पड़ा। नामीबिया की पारी के दौरान ओमान के फ़ील्डरों का आसान तीन कैच टपकाना भी उनके लिए काफ़ी महंगा साबित हुआ।
डेविड वीज़ा के ऑलराउंड प्रदर्शन से सुपर ओवर में नामीबिया की जीत
