मुंबई। बीते दिनों फिल्म रामायण के सेट से कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद निर्माताओं ने सेट की सुरक्षा को कड़ा कर दिया था। अब जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म देवराः पार्ट वन के निर्माताओं को इसी तरह के संकट का सामना करना पड़ा है। जूनियर एनटीआर का एक डायलॉग ऑनलाइन लीक होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी अनुसार फिल्म का एक महत्वपूर्ण डायलॉग हाल ही में लीक हुआ, जिससे प्रोडक्शन टीम को सेट पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने पड़े। उन्होंने कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे प्रोजेक्ट की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करना है।” इस प्रकरण के बाद निर्माताओं ने सेट पर लोगों की संख्या भी कम कर दी है। साथ ही सेट पर मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है। केवल आवश्यक कर्मियों को ही सेट पर प्रवेश की अनुमति है और आगे भी गोपनीयता बनाए रखने को लेकर सख्त प्रोटोकॉल लागू है। सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं।
देवरा पार्ट 1 रिलीज के लिए आगे बढ़ रही है। फिल्म इस साल 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। देवरा पार्ट 1, जाह्नवी कपूर के लिए बेहद खास है, क्योंकि एक्ट्रेस इस फिल्म के साथ साउथ में डेब्यू करने वाली है। जल्द फिल्म का प्रमोशन जोर- शोर से शुरू हो जाएगा। फैंस काफी वक्त से फिल्म के ट्रेलर रिलीज की राह देख रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने देवरा पार्ट 1 का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांच देखने को मिल सकता है।
जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म की सुरक्षा में लगी सेंध
