नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह एकतरफ़ा सेमीफ़ाइनल रहा, जिसमें साउथ अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग, हर विभाग में मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत कहीं से भी अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले ओवर से ही झटके लगने लगे। मार्को यानसन ने इनफ़ॉर्म बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ को बाहर निकलती गेंद पर स्लिप में आउट कराया। उनके अगले ओवर में गुलबदीन नईब भी अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड थे। इसके अगले ओवर में रबाडा आए और उन्हें भी अपने पहली ही गेंद पर विकेट मिला। उन्होंने दूसरे ओपनर इब्राहिम ज़दरान को क्लीन बोल्ड किया और फिर तीन गेंद बाद अफ़ग़ानिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी भी अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
चार विकेट गिरने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम कभी भी नहीं संभल सकी। गेंद थोड़ा पुराना होने पर अनरिख़ नॉर्खिये और तबरेज़ शम्सी आए और उन्होंने भी क्रमशः दो और तीन विकेट लेकर अफ़ग़ानिस्तान को 56 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह टी20 विश्व कप नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर था। यह अफ़ग़ानिस्तान का न्यूनतम टी20आई स्कोर भी था।
57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (5), फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी के इस टूर्नामेंट का 17वां शिकार बने। वह टी20 विश्व कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। उन्होंने वनिंदु हसरंगा (16 विकेट) को पछाड़ा, जिन्होंने 2021 के संस्करण में 16 विकेट लिए थे।
हालांकि इसके बाद साउथ अफ़्रीकी कप्तान एडन मारक्रम रीज़ा हेंड्रिक्स ने साउथ अफ़्रीकी पारी को संभाला और एक कठिन पिच पर अपनी टीम को धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर ले गए। यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था। कुछ गेंदें बहुत नीची रह रही थीं और कुछ गेंदे आसमान उछाल लेकर शरीर तक आ रही थीं। इसलिए दोनों बल्लेबाज़ बिना कोई ख़तरा लिए संभलकर खेले और 8.5 ओवर में ही अपनी टीम को आसानी से फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
यह पहली बार है, जब साउथ अफ़्रीका की टीम टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ़्रीका अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, लेकिन यह पहली ऐसी जीत है जिसे साउथ अफ़्रीका ने एकतरफ़ा ढंग से जीता है। अफ़ग़ानिस्तान मुक़ाबले में कभी भी नहीं आ पाया, हालांकि वे अपनी इस अविश्वसनीय यात्रा को याद रखेंगे।
गेंदबाज़ों ने साउथ अफ़्रीका को T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचाया
