नई दिल्ली। PL 2024 के दूसरे क्वालिफ़ायर में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी SRH की टीम RR की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी (ट्रेंट बोल्ट (3), आवेश ख़ान (3) और संदीप शर्मा (2)) के सामने टिक नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवरों में हाइनरिक क्लासन के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 175 रन ही बना सकी। हालांकि RR के बल्लेबाज़ों के लिए यह स्कोर भी अधिक साबित हुआ और वे 20 ओवरों में सिर्फ़ 139 रन ही बना सके। ध्रुव जुरेल (नाबाद 56) और यशस्वी जायसवाल (42) ही उनके लिए कुछ संघर्ष कर सके। मैच में SRH की तरफ़ से शाहबाज़ अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, 19 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। इस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब भी दिया गया।
हाइनरिक क्लासन रहें जीत के हीरो
SRH के लिए इस जीत के हीरो क्लासन रहें। उन्होंने बल्लेबाज़ी के लिए इस कठिन पिच पर SRH के लिए एक छोर संभाले रखा और ज़रूरत पड़ने पर अपने हाथ भी चलाए। उनकी 34 गेंदों पर 50 रन की पारी में चार छक्के और एक भी चौका नहीं था, जिससे पता चल रहा है कि रन बनाने के लिए उन्हें भी संघर्ष करना पड़ा। वह पारी के एकमात्र अर्धशतकवीर रहें, जिन्हें शाहबाज़ अहमद (18) से भी निचले क्रम में अपेक्षित सहयोग मिला और टीम का सकोर 170 के पार पहुंचा।.।
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट अभिषेक शर्मा की पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज़ी (2 विकेट) रही, जिन्हें दूसरे ऑलराउंडर शाहबाज़ (3 विकेट) से भी पर्याप्त साथ मिला। शाहबाज़ जब गेंदबाज़ी के लिए आए तो RR सात ओवरों में सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 56 रन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल का भी 18 गेंदों पर 35 रनों का योगदान था। जायसवाल ने शाहबाज़ पर भी छक्का जड़ा, लेकिन तीन गेंद बाद जायसवाल शाहबाज़ की फ़िरकी का शिकार थे।
अगले ओवर में अभिषेक कई मैचों के बाद गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने शानदार फ़ॉर्म में चल रहे विपक्षी कप्तान संजू सैमसन को चलता कर मैच को SRH के पक्ष में कर दिया। 12वें ओवर में शाहबाज़ ने दो विकेट लेकर मैच को एकदम से RR को दूर कर दिया, बाद में अभिषेक ने हेटमायर को क्लीन बोल्ड कर RR के अरमानों पर आख़िरी कील ठोक दी। रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबला KKR और SRH के बीच होगा। यह SRH का तीसरा फ़ाइनल है।
क्लासन, अभिषेक और शाहबाज़ ने सनराइज़र्स हैदराबाद को फ़ाइनल में पहुंचाया
