जयपुर। पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी कम्यूनिटी पुलिसिंग पंकज चौधरी द्वारा स्कूलों व कच्ची बस्ती के नागरिकों एवं छात्र- छात्राओं व टीचर्स को शत्रुओं के आक्रमण से बचने का प्रशिक्षण देकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एसपी चौधरी ने बताया कि महेश नगर स्थित द केम्ब्रिज स्कूल में सुबह 9:30 बजे जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त स्कूल स्टाफ, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, समाजसेवी, मीडियाकर्मी एवं महेश नगर पुलिस थाने का स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से किया गया। इसके बाद चौधरी ने सायरन और ब्लैक आउट के बारे में विस्तृत से बताते हुए बच्चों व अन्य नागरिकों को जागरूक किया।
इसके बाद सुबह 10 बजे कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में निवासरत लोगों को सायरन और ब्लैक आउट के बारे में बताकर डेमो द्वारा अलर्ट होने की प्रक्रिया समझाई गई। बस्ती के निवासियों को शत्रु के आक्रमण की स्थिति में बचाव के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात् 11 बजे केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ सायरन और वीडियो का प्रदर्शन किया गया। एसपी चौधरी ने अपने उद्बोधन में ’’ऑपरेशन सिन्दूर’’ को लेकर हर्ष व्यक्त किया और उपस्थित निर्देशक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय सुदेश कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ, छात्रों, शिप्रापथ थाना स्टाफ एवं गणमान्य लोगों को सायरन और ब्लेक आउट के बारे में चर्चा कर बताया कि किसी भी प्रकार के युद्ध या तनाव की स्थिति में सम्पूर्ण राष्ट्र को एक साथ कन्धे से कन्धा मिलाना है।
उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखण्डता पूरे विश्व के लिए मिसाल है। सायरन और ब्लैक आउट की बारीक जानकारी से संस्था के छात्रों को लाभ मिला। संस्था के निर्देशक, सुदेश कुमार शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के अपने अनुभवों को साझा करते हुए सायरन और ब्लैक आउट के बारे में चर्चा की।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूर्व अभ्यास: कम्युनिटी पुलिसिंग एसपी ने स्कूलों व कच्ची बस्ती में दिया शत्रुओं के आक्रमण से बचने का प्रशिक्षण

Leave a comment
Leave a comment