नई दिल्ली। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 सुर्खियों में है। अवॉर्ड शो से पहले हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया गया है। इस साल भारत की एक मात्र वेब सीरीज द नाइट मैनेजर वैश्विक स्तर पर सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है।
गुरुवार को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया है। 14 कैटेगरी में द नाइट मैनेजर एक मात्र सीरीज है, जो एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
द नाइट मैनेजर का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज से होने वाली है। द बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो लेस गौटेस डी डियू, ऑस्ट्रेलिया की द न्यूजरीडर सीजन 2 (The Newsreader Season 2) और अर्जेंटीना की इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 नॉमिनेटेड हैं।
एमी अवॉर्ड्स में सीरीज की एंट्री से अनिल कपूर खुशी से गदगद हो गए हैं। पीटीआई के मुताबिक, अभिनेता ने कहा, “मुझे अभी पता चला है कि ‘द नाइट मैनेजर’ के हमारे भारतीय वर्जन को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। मुझे याद है कि जब मुझे यह ऑफर मिला था तो मैं उलझन में था। इसने मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया, जो इतना जटिल था, लेकिन दूसरी ओर इसमें नए किरदार जोड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी।”
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट आउट: इस साल एक मात्र वेब सीरीज द नाइट मैनेजर हुई नॉमिनेट
